सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन शिलाडीह में, 702 आवेदन प्राप्त,210 का निष्पादन
बरकट्ठा:- प्रखंड के शिलाडीह पंचयात भवन में गुरुवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बरकट्ठा सह झामुमो वरिष्ठ नेता जानकी प्रसाद यादव ने विधिवत उद्घाटन द्वीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर बीडीओ रेशमा डुंगडुंग, अंचलाधिकारी श्रवण कुमार झा, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप कुमार प्रसाद ,केंद्रीय सदस्य बासुदेव महतो, बीस सूत्री उपाध्यक्ष कुदुस अंसारी शामिल थे। कार्यक्रम में 702 आवेदन प्राप्त हुए।वहीं 210 का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया ।शेष आवेदन पेंडिंग है। शिविर में कई विभाग की स्टॉल लगाई गई थी। इस मौके पर पंसस ज्योति देवी, डॉ फातमा खातून, पशुपालन पदाधिकारी श्रीनाथ होनहोगा, सुरेंद्र पासवान , राजकुमार पांडेय, नसीम अंसारी, विश्वम्भर यादव,महेश कुमार , महिला पर्यवेक्षक कुमारी निभा, संतोष कुमार , रवि कुमार, महेंद्र प्रसाद, संतोष यादव, दिलीप दास समेत अन्य लोग शामिल थे।