मोदी कल्याण समिति की एक दिवसीय चिंतन शिविर में उमड़ी लोगों की भीड़
भाजपा अगर बरकट से टिकट देगी तो चुनाव जीत कर दिखाऊंगा: सुरेंद्र मोदी
बरकट्ठा:- बुढिया माता मंदिर परिसर में मोदी कल्याण समिति ने एक दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया जिसमें लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अहिवरन व महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर कर किया गया। अध्यक्षता मोदी कल्याण समिति के अध्यक्ष शिव शंकर मोदी एवं संचालन नीलकंठ मोदी ने किया। मौके पर राष्टीय मोदी विकास संघ के सचिव प्रेमलाल बर्नवाल, लखन लाल बर्नवाल, संतोष रंजन, प्रखंड अध्यक्ष शिवशंकर मोदी, ईश्वर मोदी, चंदवारा प्रमुख मंजू देवी, शालिनी समेत अन्य लोग शामिल थे। शिविर में वक्ताओं ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र मोदी को अगर भाजपा टिकट नहीं देती है तो निर्दलीय प्रत्याशी बनकर विधानसभा का चुनाव लड़ेगे। झारखंड बर्नवाल वैशव समाज अध्यक्ष संतोष रंजन ने कहा कि सभी व्यापारी के पास सैकड़ो लोग आते हैं। उनसे अपील करें कि सुरेंद्र भाई मोदी को वोट दीजिए, तभी हमारा समाज विकास करेगा। महेंद्र मोदी ने कहा मोदी समाज हर संगठन से जुड़ा होता है, सभी एक जगह जायेंगे तो हमारी बात सभी सुनेंगे। सुरेन्द्र मोदी ने कहा कि हम सभी महाराज अहिवरन के वंशज हैं। इसे पहचाने जाने की जरूरत है। उन्होंने मोदी वर्णवाल समाज को एक होकर सामाजिक कार्यों में भाग लेने को कहा। आज हमारे समाज में सैकड़ों लोगों के पास प्रशासनिक नौकरी है लेकिन राजनीतिक पकड़ नहीं है। आज हमलोग राजनीतिक पकड़ में पीछे हैं। उन्होंने बताया कि हमने पिछले कई सालों से भाजपा का झंडा ढोने का काम किया। बरकट्ठा विधानसभा से भाजपा हमें उम्मीदवार घोषित करें ताकि बरकट्ठा विधानसभा की सीट भाजपा की झोली में जाए।