उएचएस खैरियों में एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम का उद्घाटन,131 बच्चों को दी गई आईएफए की गोली
बरकट्ठा:- एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम का उद्घाटन सोमवार को हाई स्कूल खैरियों में प्रधानाध्यापक राजेश कुमार एवं डॉक्टर फातमा खातून द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम का संचालन बीटीटी प्रकाश पंडित ने किया ।मौके पर प्रधानाध्यापक ने सभी बच्चों को एनीमिया से मुक्त होने के संबंध में टिप्स दिया एवं सिकल सेल एनीमिया के बारे में भी बताया।इस दौरान बच्चों को प्रधानाध्यापक/शिक्षकों ने आई एफ ब्लू गोली खिलाया ।डॉक्टर फातमा खातून ने उपस्थित सभी बच्चों को पोषण एवं शरीर में खून की कमी होने का कारण तथा इसे दूर करने के उपाय बताया। कार्यक्रम में लैब टेक्नीशियन मोहम्मद सेफ, फार्मासिस्ट अनिमेष कुमार, एएनएम सुषमा मुंडा के द्वारा सिकल सेल एनीमिया का जांच किया गया। बीटीटी नरोत्तम कुमार ने आई एफ ए सिरप एवं पिंक गोली तथा ब्लू गोली के बारे में बच्चों को खाने का तरीका समझाया।वहीं एनीमिया से बचाव हेतु रहन-सहन ,खान पान संबंधित जानकारी दी गई एवं आयरन फोलिक एसिड सही समय पर खाने की सलाह दी गई। कुल 65 बच्चों को सिकल सेल एनीमिया का जांच एवं ब्लू गोली 131 बच्चों को खिलाया गया ।मौके पर आउटसोर्स हीरालाल महतो, सहिया दीदी अनीता देवी, मंजू देवी, शैली देवी, किरण देवी एवं अन्य सहयोगी शिक्षक उपस्थित थे।