मध्य विद्यालय बरकनगांगो में किशोर स्वास्थ्य कल्याण दिवस कार्यक्रम का आयोजन
बरकट्ठा:- प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय बरकनगांगो में गुरुवार को किशोर स्वास्थ्य कल्याण दिवस कार्यक्रम प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार सिन्हा, एएनएम सुमन सिन्हा एवं रेणु देवी की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहिया साथी बसंती देवी ने किया। कार्यक्रम में 10 से 19 वर्ष तक के बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान सहिया साथी बसंती देवी ने बताया कि यह कार्यक्रम हर 3 माह पर किया जाता है ।वहीं बच्चों को पोषण,मानसिक स्वास्थ्य ,नशाखोरी ,सोशल मीडिया, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य,चोट एवं हिंसा तथा गैर संचारित रोगों के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया।कहा कि स्वास्थ्य विभाग से सेनेटरी नैपकिन पैड नि :शुल्क बच्चियो को दिया जा रहा है ।वहीं एएनएम सुमन सिन्हा ने बच्चियों को माहवारी स्वच्छता पर विस्तृत रूप से जानकारी दी । एएनएम रेणु देवी ने सभी बच्चों को एनीमिया होने के कारण,लक्षण एवं बचाव के उपाय बताया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि सभी बच्चे अपने शारीरिक स्वास्थ्य के बारे में विशेष ध्यान रखें। स्वस्थ रहने से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। वहीं बच्चों का हाइट ,वेट व हीमोग्लोबिन का जांच किया गया। इस कार्यक्रम में साथिया दिनेश्वरी कुमारी, पूजा कुमारी ,कल्पना कुमारी, प्रीति कुमारी ,सहिया दीदी हेमंती दीदी ,सहायक शिक्षक सुनीता देवी संजय कुमार, सुनील कुमार ,चंदन मोदी, सकलदेव पासवान आदि उपस्थित थे।