प्रखंड 20 सूत्री के बैठक में विभिन्न मुद्दों पर की गई चर्चा
बरकट्ठा: प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता 20 सूत्री अध्यक्ष प्रदीप कुमार प्रसाद और संचालन उपाध्यक्ष कुदूश अंसारी ने किया। बैठक में सभी विभाग के पदाधिकारियों ने प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विकास योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही विकास कार्यों के बेहतर संपादन होने और समय पर उसका अनुश्रवण करने पर चर्चा हुई। वहीं सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग नहीं लेने पर सीडीपीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया। प्रखंड क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण पर चर्चा करते हुए अतिशीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराने की बात कही गई। वहीं सरकार द्वारा बिजली माफी योजना के तहत माफ की उपभोक्ताओं की सुची प्रत्येक पंचायत भवन के बाहर लगाने का आदेश दिया गया। बैठक में अंचलाधिकारी श्रवण कुमार झा, बीडीओ रोशमा डुंगडुंग, बीईईओ किशोर कुमार, एमओ मिंटू रजक, पशुपालन पदाधिकारी श्री नाथ होरहोंगा, बीईओ अशोक ठाकुर, प्रधान सहायक फनी भुषण प्रसाद, सदस्य बासुदेव प्रसाद, राजाराम मांझी , राधा देवी, स्वास्थ्य प्रबंधक पंकज कुमार शर्मा, महिला पर्यवेक्षिका कुमारी निभा, बीटीएम चिंताहरण पाठक, मनरेगा सहायक महेश कुमार, सोनी दास समेत आदि लोग मौजूद थे।