पीएम इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
बच्चों को हिंदी के महत्व ,संस्कृत और विरासत के बारे में जानकारी देनी चाहिए: दिनेश कुमार भारती
बरकट्ठा:-प्रखंड क्षेत्र के कपका स्थित सीबीएसई पैटर्न पर आधारित विद्यालय पीएम इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज कपका में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में भाषण,वाद-विवाद,पोस्टर मेकिंग और कविता आदि शामिल किए गए। वहीं बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को संस्था के प्रबंधक निदेशक वीरेंद्र प्रसाद और प्राचार्य दिनेश कुमार भारती ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।वहीं वीरेंद्र प्रसाद ने बच्चों से कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है।यह सरल, समृद्ध, और सुगम भाषा में से एक है। हिंदी संपूर्ण भारत को एक सूत्र में बांधती है।मौके पर दिनेश कुमार भारती ने बच्चों से कहा कि 14 सितंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा ने हिंदी को देवनागरी लिपि में भारत की राजभाषा के रूप में स्वीकार किया। 1953 से हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। हिंदी शिक्षक ने बच्चों को बताया कि हाल ही में देखा गया है कि लोग हिंदी भाषा को कम महत्व दे रहे हैं और अपने बच्चों को हिंदी से दूर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नई भाषा सीखना कोई पाप नहीं है, लेकिन अपनी मातृभाषा को अपने बच्चों से दूर नहीं करना चाहिए। उन्हें अन्य भाषा सीखने के साथ ही हिंदी के महत्व, संस्कृति और विरासत के बारे में जानकारी दें ।वहीं प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।