एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने सिक्सलेन निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
पीडी धीरज भारती ने माना सिक्स लेन कार्य गुणवत्तापूर्ण नही: विधायक
बरकट्ठा:-स्वर्णिम चतुर्भुजी जीटी रोड को सिक्सलेन में अपग्रेड हेतु निर्माण कार्य कछुए की गति से हो रही है। इस वजह से आये दिन जीटी रोड के विभिन्न स्थानों पर सड़क हादसे हो रहे हैं। लोंगो की असमय मौत हो रही है। बरकट्ठा का निर्माणाधीन जीटी रोड मौत को दावत दे रहा है। सकरेज से गोरहर तक डेंजर जोन बन चुका है। स्थानीय लोगों की माने तो रोड मौत का कुआं बन गया है।थोड़ी चूक से बड़ा हादसा हो सकता है। इधर सोमवार को हुए सड़क हादसे में दो लोंगो की मौत हो गई। इसी निमित सड़क निर्माणाधीन को लेकर विधायक अमित कुमार यादव ने सड़क निर्माण कार्य देखने के लिए एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर (पीडी) को बुलाया। विधायक ने सिक्सलेन कार्य में काफी अनियमितता बरते जाने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि सिक्सलेन व फ्लाईओवर निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए एनएचएआई के पीडी को बरकट्ठा बुलाया गया। पीडी धीरज भारती ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्हें नित्य प्रतिदिन हो रही घटनाओं से अवगत कराया। पीडी ने पाया कि पीसीसी, मरम्मती, जेएसबी का कार्य ठीक से नही किया जा रहा है। उन्होंने स्वीकार किया कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं किया जा रहा है। वहीं कार्य के क्रम में रोड सुरक्षा मानकों का ख्याल नही रखा जा रहा है।
विधायक ने पीडी धीरज भारती को बताया कि अबतक सड़क हादसों में दर्जनों लोगो की जान जा चुकी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सिक्सलेन निर्माण कार्य कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी एक सप्ताह में अपने कार्य में सुधार नही लाती है तो कंपनी का खुटा डंडा कबाड़कर इसको विदा कर दिया जाएगा।