झारखंड
खेतों में कादो कीचड़ से लथपथ हुए विधायक अमित यादव
कहा किसान का बेटा हूं,खेतों में हल चलाने से मिलता है सकून
बरकट्ठा;- विधायक अमित कुमार यादव चलकुशा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चटकरी स्थित अपने पैतृक आवास से ट्रैक्टर लेकर खुद खेती करने निकल पड़े हैं। इस दौरान विधायक कादो कीचड़ में लथपथ थे। कहा किसान का बेटा हूं खेती करने में मजा आता है व आत्मसंतुष्टि मिलती है। मैं पिछले दो बार से लगातार विधायक बनकर लोगों की सेवा कर रहा हूं, मगर अपनी अजीविका का साधन खेती बाड़ी से कभी अलग नही हुआ और ना कभी अलग होना है। बचपन से ही मैं खेतों में जाकर खेती करना सीखा है और आज भी पारंपरिक व आवश्यकतानुसार आधुनिक तरीके से खेती करता हूं। उन्होंने क्षेत्र के किसानों से अपील करते हुए कहा कि सभी को खेती-बाड़ी करनी चाहिए इससे यहां के लोगों में खुशहाली आएगी तथा धरती माता की सच्ची सेवा हो सकेगी।