झारखंड
प्रवासी मजदूर की आंध्र प्रदेश में मौत,जिप सदस्य ने परिजनों को बंधाया ढाढस
बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुढ़ियाडीह,तुईयो पंचायत निवासी शिबू यादव 20 वर्ष, पिता मथुरा यादव विगत दिनों मजदूरी करने आंध्रप्रदेश गए थे।कुछ ही दिनो बाद प्रवासी मजदूर बीमार हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।वहीं आंध्रप्रदेश से शव घर पहुंचते ही परिजनों की चित्कार एवं आसपास के लोगों की आंखों नम हो गई । घटना की सूचना मिलते ही जिप सदस्य कुमकुम देवी ने पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया और सांत्वना दी।इस क्रम में कुमकुम ने तत्काल जिला श्रम अधीक्षक से मुलाकात कर शीघ्र 50 हजार की राशि देने का अनुरोध किया।