पीएम इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज कपका में छात्र-छात्राओं ने बनाई आकर्षक राखियां
बरकट्ठा:- प्रखंड के कपका स्थित सीबीएसई पैटर्न पर आधारित विद्यालय पीएम इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज कपका के प्रांगण में राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस निमित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया एवं सुंदर-सुंदर राखियां बनाई। प्रतियोगिता को तीन ग्रुप में बांटा गया। सीनियर ग्रुप से प्रथम स्थान रिया मंडल, द्वितीय कोमल कुमारी और तृतीय स्थान पर रुपाली कुमारी रही। जूनियर ग्रुप से प्रथम स्थान रंजना कुमारी ,द्वितीय सोनाली कुमारी और तृतीय स्थान पर परी कुमारी रही। बॉयज ग्रुप से प्रथम सुजीत कुमार ,द्वितीय हिमांशु कुमार और तृतीय स्थान पर अभिषेक कुमार रहा।मौके पर संस्था के निदेशक सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि रक्षाबंधन भाई- बहन के प्यार का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। यह पूरे भारतवर्ष में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। प्राचार्य दिनेश कुमार भारती ने बताया कि भारत में एक समय था जब चीन कै राखी का दबदबा था लेकिन आज मेक इन इंडिया के कारण भारतीय बाजार एवं पूरे विश्व में भारतीय राखी का मांग बढ़ी है। इस अवसर पर विद्यालय के छात्राओं ने अपने विद्यालय के छात्रों (भाइयों) के हाथों पर राखी बांधी। वहीं इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रबंधक निर्देशक वीरेंद्र प्रसाद और सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।