विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थियों व उनके माता पिता को किया गया सम्मानित ।
बेहतरीन शैक्षणिक वातावरण का निर्माण करना हमारा लक्ष्य :आईपी भारती
बरकट्ठा:-डिवाइन पब्लिक स्कूल एवं बीसीएम डिग्री कॉलेज के निदेशक डॉ आई पी भारती ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में सफल क्षेत्र के युवकों- यवतियों एवं उनके माता पिता को सम्मानित किया। विदित हो कि प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों युवा हाल में आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रौशन किया ।इस निमित डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रविवार को आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में सभी सफल अभ्यर्थियों एवं उनके माता को अंग वस्र एवं फलदार पौधा दे कर सम्मानित किया । साथ ही विद्यालय के विभिन्न गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्रओं को भी सम्मानित किया गया।इस अवसर पर
डॉ भारती ने कहा कि पूरे क्षेत्र में एक बेहतरीन शैक्षणिक वातावरण का निर्माण करना हमारा लक्ष्य है। आज इन सफल अभ्यर्थियों के प्रतिभा के साथ साथ इनके माता पिता के संघर्ष और तपस्या को सम्मानित कर गर्व की अनुभूति हुई। हमें यह कहते हुवे गर्व होता है कि हमारा क्षेत्र शैक्षणिक रूप से बहुत समृद्ध होता जा रहा हैं। सम्मानित होने वालों में कई पीजीटी शिक्षक , लब टेक्नीशियन ,पंचायत सचिव, नीट एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थी थे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय की प्राचार्या स्वाति मैम, अनिल उपाध्याय, कुलदीप पासवान,पूनम कुमारी, मुरलीधर महतो, संजय समेत, सुलेखा देवी, रुबी खातून,मानती लकड़ा,प्रीति प्रभा,कुसुम कुमारी समेत कई लोग मौजूद थे।