राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पीएम इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज में खेल प्रतियोगिता का आयोजन
स्वस्थ शरीर के लिए खेलकूद, सकारात्मक सोच और पौष्टिक भोजन आवश्यक: सत्येंद्र प्रसाद
बरकट्ठा:- प्रखंड के कपका स्थित सीबीएसई पैटर्न पर आधारित विद्यालय पीएम इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों के बीच क्रिकेट ,फुटबॉल, शतरंज ,कैरम जैसे विभिन्न प्रकार के खेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस निमित बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। वहीं विद्यालय के निदेशक सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए खेलकूद के साथ-साथ पौष्टिक भोजन और सकारात्मक सोच अति आवश्यक है । इसके फलस्वरूप ही हमारे शरीर का पूर्ण विकास हो पाएगा । प्रबंधक निदेशक वीरेंद्र प्रसाद ने बच्चों से कहा कि वह अपने जीवन में कोई ना कोई खेल अवश्य खेल, क्योंकि यह हमारे शरीर एवं मानसिक विकास के लिए आवश्यक है । प्राचार्य दिनेश कुमार भारती ने बताया कि मेजर ध्यानचंद हॉकी के जादूगर एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का आज जन्मदिन है । उन्हीं के जन्मदिन के अवसर पर भारत का राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर खेल शिक्षक नंदेव कुमार की सहभागिता मुख्य रूप से रही । कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की सभी शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।