छत्तीसगढ़
गोरहर थाना प्रभारी के सहयोग से की गई सड़क की मरम्मति,बेहतर कार्य के लिए लोगों ने कहा धन्यवाद
बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न कराया जा रहा है। वहीं जीटी रोड स्थित गोरहर थाना से शिलाडीह को जोडने वाली सड़क पर बने गड्ढे और जल जमाव के कारण आमलोगों को काफी परेशानी हो रही थी। राहगीरों की परेशानी और मुहर्रम त्योहार को देखते हुए गोरहर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह के सहयोग से खराब सड़क की मरम्मत कराई गई।वहीं स्टोन डस्ट डालकर जेसीबी मशीन से सड़क की मरम्मति की गई ताकि आवागमन में लोगों को परेशानी नहीं हो। इस कार्य के लिए ग्रामीणों ने थाना प्रभारी के प्रति आभार व्यक्त किया तथा उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की। मौके पर मुखिया निजाम अंसारी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कुदुस अंसारी,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार गिरी, रियासत अंसारी,अब्बास अंसारी, मुजीब अंसारी के अलावे कई लोग मौजूद थे।