झारखंड

सड़क निर्माण नहीं हुआ तो विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे चेचकपी के ग्रामीण:डेगलाल साव

बरकट्ठा:- प्रखंड अंतर्गत पंचायत चेचकपी के ग्राम सिजुआ, पिपराही, लस्करी, धोबारी जो पहाड़ी क्षेत्र से गिरा हुआ है,की आबादी लगभग पांच हजार है।इन स्थानों में आवागमन की व्यवस्था बदतर है।विदित हो कि सड़क बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार भी किया था, लेकिन केन्द्र में सरकार बन जाने के बाद भी कोई इस रोड का देखने के लिए नहीं आया। यहां के ग्रामीणों का कहना है कि हमलोग लोकसभा चुनाव के समय वोट बहिष्कार किया थे, इसके बाद जनप्रतिनिधियों और स्थानीय प्रशासन के द्वारा आश्वासन देने पर हम लोग एक मुस्त बीजेपी सरकार को वोट किया। लेकिन अभी का रास्ता हल्की बारिश होने के बाद चलने लायक नहीं रह जाता है।वहीं चेचकपी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव ने कहा कि इन स्थानों पर जल सड़क निर्माण नहीं किया गया तो आगामी विधानसभा चुनाव में वोट का हम सब बहिष्कार करेंगे ।कहा सिजुआ में कोई बीमार पड़ जाय तो कोई भी गाड़ी यहां पहुंच कर पेसेंट ले जाना नहीं चाहते ।इस कारण रास्ते में कई बार बीमार व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है। स्थानीय ग्रामीणो में कहा यदि इस बार हम लोग की मांग अनसुना किया गया और आवागमन की व्यवस्था नहीं बना तो आने वाला समय में हम लोग पूर्ण रूप से विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे और अनिश्चितकालीन प्रखंड तथा जिला में धरना देंगे ।

#nitingatkari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!