बजट को कुछ जनप्रतिनिधियों ने सराहा, तो कुछ ने नकारा
बजट को कुछ जनप्रतिनिधियों ने सराहा, तो कुछ ने नकारा
एक महिला वित्तमंत्री का बजट एक कुशल गृहिणी के जैसा —कुमकुम देवी
बरकट्ठा:- वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किया गया बजट एक संतुलित बजट है ।इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। एक कुशल गृहिणी की भांति देश के हर वर्ग के पसंद /नापसंद का ध्यान वित्तमंत्री ने रखा है। मोदी सरकार के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था निरंतर मजबूत हो रही है। संतुलित बजट प्रस्तुत करने के लिए कुमकुम देवी ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का आभार प्रकट किया है।
—–
सभी वर्गों के हित के लिए है बजट — विधायक अमित कुमार यादव
बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने पेश हुए बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है। उन्होंने बजट की सराहना करते हुए कहा कि इसमें सभी राज्यों को बैलेंस किया गया है। अर्थव्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया है। गरीब गुरबा के लिए प्रधानमंत्री आवास में प्राथमिकता दिया जा रहा है। कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को रोजगार देने का प्रयास किया जा रहा है। कहा इस बार सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया गया है।
——–
मध्यम वर्ग और किसानों को छलने वाला बजट — पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव
वित मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व विधायक सह झामुमो नेता जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि यह बजट पूंजीपतियों के इशारे पर बनाया गया है। इसमें मध्यम वर्ग और किसानों को अनदेखा किया गया है। कहा कि गरीबों की प्राथमिक आवश्यकता को दरकिनार कर यह बजट बनाया गया है
डाटा और आटा के दाम बढ़ाने वाला है बजट– प्रदीप प्रसाद
बीस सूत्री अध्यक्ष सह कांग्रेस नेता प्रदीप कुमार प्रसाद ने कहा कि यह बजट डाटा और आटा के दाम बढ़ाने वाला बजट है। इससे गरीबों को राहत नहीं मिलने है।