विधायक ने पुल निर्माण कार्य का किया शिलान्यास,कुंडिलवा नदी पर 3 करोड़ 53 लाख की लागत से बनेगा पुल

बरकट्ठा : प्रखंड के नयाडीह स्थित कुंडिलवा नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास विधायक अमित कुमार यादव ने नारियल फोड़कर किया। मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि पुल निर्माण होने से प्रखंड मुख्यालय से आदिवासी बहुल गांव डुमरडीहा, लस्करी, धोवारी समेत आदि गांवों की दूरी कम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि विकास की किरण सभी गांव तक पहुंच रहा है। आवागमन की सुविधा होने से गांव विकसित होगा। विदित हो कि पुल का निर्माण 3 करोड़ 53 लाख की लागत से किया जाएगा।मौके पर प्रमुख रेणु देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष परमेश्वर साहू, भोला प्रसाद, मुखिया अब्बास अंसारी, संजय कुमार गुप्ता, त्रिवेणी यादव, उमेश यादव, सीके पांडेय, महेंद्र कसेरा, रामखेलावन यादव, जागेश्वर यादव, राजकुमार यादव, भुवनेश्वर सिंह, भोला यादव, महादेव यादव, इंद्रजीत प्रसाद, जीवलाल साव, अयोध्या यादव, पंकज यादव, शिवशंकर यादव, उपेंद्र यादव, पीतांबर नायक, रीतलाल प्रसाद, दुर्गानंद झा, मुकेश यादव, विजय यादव, पंकज यादव, त्रिलोकी राणा, सिकंदर यादव समेत आदि लोग मौजूद थे।