पक्के मकान में आग लगने से पलंग, अनाज, कपड़े समेत अन्य घरेलू सामान जलकर खाक

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बेड़ोखुर्द निवासी नासीर अंसारी पिता स्व सोबराती मियां के पक्का मकान में शनिवार की सुबह 11.30 बजे अचानक आग लग गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने घरवालों के साथ मिलकर तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जबतक आगजनी की घटना से घर में रखें पलंग, अनाज, कपड़े समेत सभी घरेलू सामान जलकर बर्बाद हो चुका था. साथ ही मकान का छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. आग लगने की घटना में लगभग डेढ़ लाख रुपए की नुकसान पहुंची है. सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि देवेन्द्र पांडेय ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी लेते हुए सरकारी सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया. आग लगने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा तुरंत अग्निशमन विभाग बरही को दिया गया था. लेकिन दमकल गाड़ी के नहीं पहुंची. देवेन्द्र पांडेय ने बरकट्ठा में अग्निशमन विभाग का कार्यकाल खोलने की मांग किया है.