अलग-अलग सड़क हादसे में दो युवक की मौत,एक की स्थिति गंभीर

बरकट्ठा: थाना और गोरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पहली घटना बीते शाम लगभग छह बजे घंघरी स्थित जीटी रोड मुखिया होटल के समीप घटी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सकरेज निवासी 19 वर्षीय अरुण कुमार दास पिता इंद्रदेव रविदास अपने बाइक से घंघरी बाजार जा रहा था। इसी क्रम में एक कोयला लदा बारह चक्का ट्रक अपने चपेट में ले लिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर बरकट्ठा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवक को अनुमंडलीय अस्पताल बरही भेज दिया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना गोरहर थाना क्षेत्र के लेवडा जमुआ स्थित सरकारी विद्यालय के पास बरकट्ठा परसाबाद रोड पर शनिवार को लगभग नौ बजे घटी जब बाइक सवार 18 वर्षीय अविनाश कुमार पिता रोहित दास और 19 वर्षीय मोहित कुमार पिता विनोद दास गोहाल जयनगर निवासी तुईयो से अपने घर गोहाल जयनगर लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने अपने चपेट में ले लिया। जिससे अविनाश कुमार की घटनास्थल ही मौत हो गई जबकि मोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। सुचना पाते ही गोरहर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं घायल युवक का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किये जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया।