झारखंड

उपायुक्त द्वारा गठित जांच टीम कोनहराकला पहुंची, पीड़ित और ग्रामीणों से किया पूछताछ

बीते 18 फरवरी को तीन बच्चे झुलसने का था मामला

बरकट्ठा: प्रखंड क्षेत्र के कोनहारा में बीते 18 फरवरी को बच्चे झुलसने के मामले को लेकर उपायुक्त हजारीबाग के द्वारा गठित जांच टीम रविवार को कोनहारा कला पहुंचकर पीड़ित और ग्रामीणों से पुछताछ किया। साथ ही मुखिया अब्बास अंसारी के कहने पर स्थल का निरीक्षण किया गया। ज्ञात हो मुखिया ने बारुद की विस्फोट से बच्चे झुलसने और पीड़ित परिजनों को धमकी और प्रलोभन देने का आरोप लगाते हुए अधिकारियों से जांच की मांग की है। वहीं जांच के क्रम में पीड़ित और ग्रामीणों ने बारुद विस्फोट की बात को बेबुनियाद बताया। पीड़ित मिन्हाज अंसारी ने बताया कि पेड़ों के पत्ते जला रहे थे। इसी बीच आग धधकते हुए मेरे साथी के कपड़े को पकड़ लिया बुझाने के दौरान झुलस गए। मौके पर जांच टीम के अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित और ग्रामीणों से पुछताछ की गई है। साथ ही स्थल का सैंपल भी लिया गया है। जिसे फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद अग्रतर कारवाई की जाएगी। गठित जांच टीम में जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार, जिला खनन निरीक्षक सत्येन्द्र सोरेन, एसडीओ जोहान टुड्डू, एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, सीओ श्रवण कुमार झा, बरकट्ठा थाना प्रभारी राजेश कुमार भोक्ता, अंचल निरीक्षक सुरेन्द्र पासवान शामिल थे। मौके पर मुखिया अब्बास अंसारी, पूर्व मुखिया मुंशी पासवान, समाज सेवी रहमत अंसारी, जीवन यादव, मोहम्मद अंसारी, मुकेश यादव, शमशुल अंसारी, मंजूर अंसारी समेत आदि ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!