सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य पर पैसरा में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

बरकट्ठा: प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पैसरा में सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में प्रतिभा सह सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में गांव के सफल अभ्यर्थियों एवं विद्यार्थियों को डायरी एवं कलम देकर सम्मानित किया गया। मौके पर शिक्षाविद सह समाजसेवी एसडीओ बीएसएनल रविकांत प्रसाद, डिवाइन पब्लिक स्कूल निदेशक डॉ आईपी भारती, जिप सदस्य कुमकुम देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप कुमार प्रसाद, अजप्ता प्रखंड अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, शिक्षक यमुना प्रसाद समेत आदि गणमान्य लोग उपस्थित हुए। वहीं विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में सफल अभ्यार्थियों में केदार रजक, शंकर प्रसाद, चंदन कुमार, स्वीटी कुमारी, आकांक्षा कुमारी, सत्यम कुमार, अनुज कुमार, दीपक कुमार, रीना कुमारी, शिक्षक में सुनीता कुमारी,अनुप कुमार,रवि कुमार, पवन कुमार, सच्चिदानंद प्रसाद, विनोद प्रसाद, सूरज कुमार, उमेश कुमार,महेंद्र प्रसाद, प्रेम कुमार, विजय कुमार तथा ओलंपियाड, नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफल बच्चों को सम्मानित किया गया।