झामुमो की समीक्षा बैठक में बरकट्ठा इकाई ने सदस्यता अभियान पर की चर्चा
बरकट्ठा: झामुमो के बरकट्ठा इकाई ने बरकट्ठा विस चुनाव में पार्टी को मिली हार को लेकर समीक्षा बैठक पूर्व विधायक और पार्टी प्रत्याशी रहे जानकी प्रसाद यादव के आवसीय कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कुदुश अंसारी और संचालन गोपाल प्रसाद ने की। समीक्षा बैठक प्रखंड के उत्तरी जिला परिषद के तहत आने वाले पंचायत बरकनगांगो, चुगलामो, गैंड़ा, गंगपाचो, गयपहाड़ी, सलैया, कपका, तुइयो और बेडोकला पंचायत के सभी बूथों के कार्यकर्ताओं के साथ की गई। बैठक में पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने सभी बुथों की समीक्षा किया। जिन बूथों में झामुमो का जीत हासिल हुआ है। उस बूथ के कार्यकर्ताओं को बूथ जीतने की बधाई दिया और जहां पर झामुमो की हार हुई है उन्हें बेहतर काम करने की सलाह दिया। बैठक में संगठन को मजबूत करने और सघन सदस्यता अभियान चलाने पर चर्चा की गई। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष कुदुश अंसारी ने पूर्व विधायक को सदस्यता फॉर्म भरवाकर अभियान की शुरुआत की। पूर्व विधायक श्री यादव ने कहा कि झामुमो के कार्यकर्ता सदस्यता अभियान को सफल बनाकर पार्टी को और अधिक मजबूत बनाएं। राज्य में झामुमो के नेतृत्व में हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री है। जो राज्य के लोगों के हित में कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रहें हैं। बैठक में झामुमो के बूथ, पंचायत, प्रखंड स्तर के कार्यकर्ता, नेता उपस्थित थे।
—–