सूर्यकुंड मेला के पहले दिन ही दो महिलाओं की गले से चेन चोरी उद्घाटन समारोह में पहुंचे सीओ का पाॅकेट कटा
थाना प्रभारी ने कहा, छानबीन जारी ,सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है
बरकट्ठा : सूर्यकुंड मेला के पहले दिन ही गर्मजलकुंड के पास पूजा के दौरान दो महिला के सोने की चेन गले से चोरी हो जाने और उद्घाटन समारोह में पहुंचे बरकट्ठा सीओ का पाॅकेट कटने का मामला प्रकाश में आया है। भुक्तभोगी महिला शारदा देवी पति बालदेव महतो और उनकी बहु रेखा देवी पति मनीष कुमार ग्राम प्रेमनगर, थाना चरही निवासी ने बताया कि गर्मकुंड में पूजा करने आए थे। इसी बीच किसी ने सोने की चैन काट ली। साथ ही रेखा देवी ने बताया कि हम अपने जीजा कारू पंडित शिलाडीह निवासी के घर आई थी। दोनों महिला के चैन कटने से रो रोकर बुरा हाल है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि एक अन्य महिला की भी जेवर की चोरी हुई है। महिला रोते रोते बिना पूजा किए गर्म कुंड से बाहर निकल गई। इस बाबत में भुक्तभोगियों ने थानाप्रभारी सोनू कुमार को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी हुई हैं। सीसीटीवी फुटेज निकाल ली गई है। उक्त महिला का चेहरा कैमरा में कैद हो गया है। पकड़ने का प्रयास जारी है। मेले में आने वाले दर्शक से अपील करते हुए कहा कि महिला सोने की चैन आदि महंगे वस्तु पहनने वाले स्वयं विशेष ध्यान रखें। साथ ही कहा समान कि रक्षा स्वयं करें।