झारखंड
फसल बीमा कराओ,सुरक्षा कवच पाओ” के तहत प्रखण्ड मुख्यालय में जागरूकता अभियान की शुरुआत
बरकट्ठा:-बिरसा प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना के उपलक्ष्य में बरकट्ठा प्रखंड परिसर में अंचलाधिकारी श्रवण कुमार झा ने प्रखंड क्षेत्र के किसानों को फ़सल बीमा करने हेतू जागरूकता अभियान चलाया एवं किसानों को प्रेरित किया,उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में इस योजना का लाभ सभी किसान भाई-बहन उठायें।फसल बीमा करने की अंतिम तारीख 31 दिसम्बर है।इच्छुक किसान रबी फसल 2024-25 के अंतर्गत आलू,सरसों,चना एवम गेहूँ की बीमा का पंजीकरण अपने स्थानीय प्रज्ञा केंद्र से पंजीकरण करवा सकते हैं।फ़सल बीमा की राशि केंद्र सरकार ने मात्र एक रुपया निर्धारित किया है।