झारखंड
सीएसपी केंद्र खुलने से ग्रामीणों को होगा लाभ – जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया

बरकट्ठा:- प्रखंड के बरकट्ठा दक्षिणी पंचायत के कोनहारा कला मस्जिद के पास भारतीय स्टेट बैंक का सीएसपी केंद्र का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य प्रेरणा प्रिया, बैंक शाखा प्रबंधक, मुखिया अब्बास अंसारी, समाजसेवी सी के पाण्डेय एवं पवन कुमार ने संयुक्त रूप से किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया ने कहा की य। केंद्र खुलने से ग्रामीणों को छोटा काम के लिए बैंक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जरूरत के अनुसार पैसा जमा निकासी कर सकेंगे. सभी काम यही पर होगा। ग्रामीणों को अब दूर नही जाना पड़ेगा। मुखिया अब्बास अंसारी ने कहा कि सीएसपी केंद्र खुल जाने से गांव के लोगों को काफी सहुलियत होगी। मौके पर हाजी जमीर उद्दीन, जकिर अंसारी, शिवम कुमार आदि उपस्थित थे।