झारखंड
कमरे में रखे पुआल में लगी आग,आठ बकरियों की झुलसकर मौत
बरकट्ठा: थाना क्षेत्र के परबता निवासी अरुण यादव, पिता किशुन यादव के घर में रखे पुआल में बीते रात लगभग बारह बजे अचानक आग लग गई। आग लगने से आठ बकरियों का झुलसकर मौत हो गई। पीड़ित अरुण यादव के मुताबिक एक कमरे में पुआल रखा हुआ था वहीं बगल में आठ बकरियां बंधी हुई थी ।मंगलवार रात्रि बारह बजे के लगभग कमरे से धुआं निकलने लगा और पूरे घर में जलने की दुर्गंध आने लगी। वहीं देखा तो पुआल में आग लग चुकी थी। नजदीक ही बरकट्ठा थाना को सूचित करने पर पुलिस बल मौके पर पहुंची और आग बुझाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन तबतक घर में रखे पुआल जलकर राख हो चुकी थी। साथ ही बकरियों की मौत हो गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।