झारखंड
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में सहिया दीदी को दिया गया प्रशिक्षण
बरकट्ठा:- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरकट्ठा में गुरुवार दोपहर को डॉ निशांत बैक की अध्यक्षता में किलकारी,मोबाइल अकैडमी तथा टीबी कैंपेन हन्ड्रेड डेज पर सभी सहिया दीदी को प्रशिक्षण दिया गया।इस निमित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप चौधरी (मोबाइल अकैडमी एवं किलकारी) सीएचसी बरकट्ठा से एसटीटी विवेक कुमार, सज्जन कुमार सिंह,बीटीटी प्रकाश पंडित एवं नरोत्तम कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 195 सहिया दीदी एवं सहिया साथी ने प्रशिक्षण में भाग लिया। मौके पर सहिया साथी सुलोचना देवी, उर्मिला देवी, उर्मिला शर्मा,चंपा देवी, पुष्पा देवी, बसंती देवी, रीना देवी, गुंजा देवी,सुनीता देवी,पूनम देवी, बेबी देवी,पूनम देवी,सुनीता देवी, गीत देवी,कंचन देवी समेत अन्य प्रतिभागी उपस्थित थे।