विधायक अमित कुमार यादव ने पूर्व विधायक खगेंद्र प्रसाद से की मुलाकात
विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पूर्व विधायक से मांगा आशीर्वाद
बरकट्ठा: विधानसभा चुनाव में भाजपा के झंडा बुलंद करने और अपनी जीत के बाद विधायक अमित कुमार यादव अपने मार्गदर्शक, आदर्श और राजनीतिक गुरु पूर्व विधायक खगेंद्र प्रसाद से हरिद्वार के ऋषिकेश स्थित आश्रम में जाकर मुलाकात की और आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही उनके मार्गदर्शन से जनसेवा में अपनी भूमिका निरंतर आगे बढ़ाते रहने का संकल्प लिया। विदित हो पूर्व विधायक खगेन्द्र प्रसाद विभिन्न भुमिकाओं में लगभग 20 वर्षों तक बरकट्ठा विधानसभा को अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं। उन्होंने समाज के लिए कुछ कर गुजरने के जज्बे के साथ वे कल्हाबाद पंचायत के पहले मुखिया बने। मुखिया बनने के बाद बरकट्ठा प्रखंड के प्रमुख भी बने और फिर विधायक बनकर उन्होंने लंबे समय तक समाज सेवा की। इसके उपरांत वे अपने शांति की खोज में हरिद्वार में बसकर एकांकी जीवन जी रहे है और वर्तमान में स्वामी ज्ञानानंद जी के नाम से जाने जाते हैं।