दुर्गा पूजा को लेकर बरकट्ठा थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न
बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए बरकट्ठा थाना में रविवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी श्रवण कुमार और संचालन दर्शन सोनी ने किया।बैठक में पूजा कैसे शांतिपूर्वक संपन्न हो इस पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया। वहीं सरकार के द्वारा दिए गए निर्देश को थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया। कहा कि इस बार डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है । वहीं सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाना आवश्यक है। मौके पर एसडीपीओ सुरजीत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी रोसमा डुंगडुंग , थाना प्रभारी राजेश कुमार भोगता,सांसद प्रतिनिधि रघुवीर महतो, विश्व सूत्री अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल, गैडा मुखिया प्रतिनिधि श्याम प्रसाद साव, बरकनगांगो मुख्य प्रतिनिधि सरजू साव, जमुना साव, कांग्रेस नेता संतोष देव, किशोर कुमार,चितरंजन यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।