झारखंड
सड़क दुर्घटना में सहायक अध्यापक किशोर पंडित गंभीर रूप से घायल, नशे में धुत बाइक सवारने मारी टक्कर

बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलैया के सहायक अध्यापक किशोर पंडित, पिता मनी पंडित शनिवार दोपहर 12:00 बजे अपना घर मोटरसाइकिल पर आ रहे थे। इसी क्रम में एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार जो नशा का सेवन किए हुए था ,ने चकमा दे दिया जिसके कारण किशोर पंडित पचपेड़ी फील्ड के पास अनियंत्रित होकर गिर गए।घटना में इनके हाथ में काफी गंभीर चोट आई। बताते चलें कि इन दिनों बरकट्ठा में साइबर का मामला काफी बढ़ता जा रहा है और साइबर अपराधी नशा का सेवन करके बाइक काफी स्पीड में चलते हैं, जिसके कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ते जा रही है। प्रशासन को साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के साथ-साथ नशा सेवन करके बाइक चलाने वालों पर कार्रवाई करने की आवश्यकता है।