झारखंड
घंघरी फीडर के गांव में 4दिन से विद्युत बाधित

बरकट्ठा:- विद्युत सब स्टेशन अंतर्गत घंघरी फीडर के गाँवों में बिजली आपूर्ति की समस्या को 4दिन में विद्युत विभाग द्वारा ठीक नहीं की जा सकी है। ग्रीष्म ऋतु के दिनों में एक दिन की बारिश में जर्जर पोल और पुराने तार टूट गए हैं। विद्युत विभाग की लापरवाही उजागर हुई है जो चार दिनों में भी अब तक लचर पोल-तार को जोड़ नहीं सकी और मेंटेंस का कार्य अब तक पूरा नहीं करा सकी है। घंघरी फीडर में अंधेरा कायम है और ग्रामीणों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है और उन्हें पुराने जमाने के दिनों की यानि कि लालटेन डिबरी युग की याद दिला दी है। विदित होकर इस फीडर में 1 मई गुरुवार दोपहर से बिजली बाधित हुई है।