झारखंड
प्रभारी बीडीओ सह सीओ ने प्रखंड व अंचल कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक

बरकट्ठा:- प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रभारी बीडीओ सह सीओ श्रवण कुमार झा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री झा ने सभी कर्मियों को जल्द से जल्द अपने कार्यों को करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिले में सबसे पीछे चल रहे बरकट्ठा प्रखंड को आगे लाने के लिए आप सभी अपने कार्यों को जल्द निपटाएं तथा कार्य के प्रति ईमानदार रहें। प्रखंड में चल रहे हैं सभी योजनाओं के बारे सभी कर्मियों से एक एक करके जायजा लिया तथा शेष कार्य को एक सप्ताह में पूरा करने को कहा। कहा बरकट्ठा ब्लॉक को जिले में 1से 5 रैंक में लाना हम सबों का दायित्व है। गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर भी उन्होंने चर्चा की ।