संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए डिवाइन के एनसीसी कैडेट्स हुए रवाना

बरकट्ठा:-गंगापचों स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल के 10 एनसीसी कैडेट्स को गवर्नमेंट पॉलिटेक्नीक कॉलेज, सिलवार में आयोजित होने वाले 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए विद्यालय निर्देशक आई पी भारती ने आशीर्वाद देकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि एनसीसी सैन्य और देश की द्वितीय रक्षा पंक्ति है। इससे कैडेट्स में देश एवं समाज सेवा का जज्बा पैदा होता है। विद्यालय प्रधानाध्यापक ने बताया एनसीसी से प्रशिक्षित कैडेट्स राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवा रहे हैं।इसके साथ ही कैरियर निर्माण में भी एनसीसी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।वहीं एएनओ प्रीति प्रभा ने बताया कि दस दिवसीय कैंप में कैडेट्स को मानचित्र अध्ययन, ड्रिल, हथियारों को खोलना जोड़ना, निशानेबाजी, लाइन ले आउट कैरियर निर्माण, राष्ट्रीय एकता एवं अनुशासन, वृक्षारोपण, संक्रामक रोगों की रोकथाम, स्वच्छता एवं सफाई, पर्यावरणीय प्रदूषण, रक्तदान का महत्व,समाजसेवा, एनसीसी का संगठन, आपदा प्रबंधन, राष्ट्र निर्माण में कैडेट्स का योगदान, सैन्य इतिहास, प्राथमिक चिकित्सा, सांस्कृतिक गतिविधियों आदि के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में भाग लेने वाले कैडेट्स रमय रंजन, आयुष, तेजस्वी, गणेश , प्रकाश , मयंक, आयुष, रामचंद्र , आदि है।सभी को विद्यालय प्रबंधन ने शुभकामनाएं दी।मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक गण उपस्थित थे। बरकट्ठा के गंगापचों स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल के 10 ncc कैडेट्स को गवर्नमेंट पॉलिटेक्नीक कॉलेज, सिलवार में आयोजित होने वाले 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए विद्यालय निर्देशक आई पी भारती ने आशीर्वाद देकर रवाना किया।