पुलिस ने अवैध बालू लदा ट्रैक्टर किया जब्त,चालक को भेजा जेल

बरकट्ठा: गोरहर पुलिस ने अवैध बालु परिवहन करते हुए एक स्वराज कंपनी की ब्लू रंग का ट्रैक्टर को गोरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनिया घाटी के समीप पकड़ा। साथ ही ट्रैक्टर मालिक सह चालक सुजीत मंडल पिता सहदेव मंडल ग्राम छोटकी सरिया जिला गिरिडीह निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस बाबत गोरहर थाना कांड संख्या 18/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर से बालू का होता है परिवहन लेकिन कारवाई सिर्फ गिने-चुने पर–
लोगों के मुताबिक बरकट्ठा और गोरहर थाना क्षेत्र से प्रतिदिन सैकड़ों बालू लदा वाहन परिवहन करते हुए देखा जाता है। और कारवाई सिर्फ गिने-चुने पर होता है। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों की मानें तो प्रतिदिन दिन जमुआ होते हुए इचाक और हजारीबाग तक बालू का परिवहन किया जा रहा है। जहां उंचे दामों में बालू की बिक्री की जाती है। वहीं जिन वाहनों का मंथली इंट्री होता है। उसे छोड़कर बिना इंट्री वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाती है। लोगों के मुताबिक इससे सरकार को लाखों के राजस्व का क्षति हो रहा है।