अध्यक्ष ने विद्यालय प्रभारी पर मनमानी ढंग से नामांकन करने समेत कई आरोप लगाये

बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंडासिंगा जलहिया स्थित मॉडल पब्लिक स्कूल में मनमानी ढंग से नामांकन करने का मामला सामने आया है। इस बाबत विद्यालय के अध्यक्ष अर्जुन नायक पिता डोमन नायक ने जिला शिक्षा अधीक्षक को आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि विद्यालय में प्रभारी मनमानी कर गलत तरीके से नामांकन कर रहे हैं तथा समिति गठन 6 माह बीत जाने के बाद भी खाता नहीं खुला। इसकी जानकारी प्रभारी राहुल कुमार सिंह से पूछे जाने पर उन्होने गलत जानकारी देने का आरोप लगाया है। आवेदन में लिखा है कि प्रभारी स्कूल में कम और निजी विद्यालय में अधिक समय देते हैं। इस संबंध में जानकारी लेने पर प्रभारी ने साफ इनकार करते हुए कहा कि यह आपका अधिकार नहीं है। वही अर्जुन नायक ने आवेदन में कई विभिन्न आरोप लगाए हैं। वही आवेदन की प्रतिलिपि उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, शिक्षा सचिव, शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री को दिया है। इस बाबत प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि सभी आरोप बेबुनियाद है अध्यक्ष विद्यालय में मनमानी करना चाहते हैं इसलिए यह तरह-तरह का आरोप लगा रहे हैं ।यह सभी मामला जांच का विषय है।