झारखंड
सडक दुर्घटना में दो घायल, बच्चे को बचाने के कारण हुई घटना

बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के बंडासिंगा मोड़ पर रविवार दोपहर 1:00 बजे धनबाद से आ रही कार संख्या JH02BJ1652 दुर्घटनाग्रस्त हो गई । प्रत्यक्ष राशियों के अनुसार सड़क पार कर रहे बच्चे को बचाने के कारण ऐसा हुआ। जिसमें कार सवार दो लोग को हल्की चोटें आई ।तत्पश्चात घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा लाया गया। जहां इलाज चल रहा है।खबर लिखे जाने तक घायलों का नाम,पता आदि की जानकारी नहीं लग पाई।