प्रखंड मुख्यालय सभागार में पंचायत प्रज्ञा केंद्र संचालकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
जीपीडीपी, पीडीआई और जेम पोर्टल संबंधित दी गई जानकारी
बरकट्ठा: प्रखंड मुख्यालय सभागार में बरकट्ठा कलस्टर अंतर्गत बरकट्ठा और चलकुसा प्रखंड के 55 पंचायत प्रज्ञा केंद्र संचालकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिला पंचायती राज पदाधिकारी रजत अनूप कच्छप के निर्देशानुसार सबकी योजना सबका विकास अभियान 2025-26 के सफल क्रियान्वयन के लिए ई ग्राम स्वराज, टीएमपी, पीडीआई और जेम पोर्टल संचालन की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान पंचायत प्रज्ञा केंद्र संचालकों को पंचायत स्तरीय योजनाओं के पंजीकरण से लेकर उसके सफल क्रियान्वयन में उनकी भूमिकाओं को प्रोजेक्टर की सहायता से जानकारियां दी गई। प्रशिक्षण पंचायती राज समन्वयक सुरेंद्र कुमार और आसिफ अंसारी के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन पंचायती राज प्रखंड समन्वयक आसिफ अंसारी ने जीपीडीपी़ संबंधित ऑनलाइन इंट्री की ट्रेनिंग दी गई। वहीं जिला से आये प्रशिक्षकों ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पंचायती राज व्यवस्था को दुरुस्त और ई शासन को सशक्त बनाने में पंचायत प्रज्ञा केंद्र संचालकों की भूमिका अहम होती है।