झारखंड
कृषि विभाग के बैनर तले रब्बी फसल को लेकर कार्यशाला का आयोजन

बरकट्ठा: प्रखंड कृषि तकनीकी सूचना केंद्र के तत्वावधान में कृषि विभाग के बैनर तले रब्बी फसल को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक ठाकुर, बीटीएम चिन्ता हरण पाठक, पौधा संरक्षण कर्मचारी दिलीप पाण्डेय, कुंदन कुमार, सांसद प्रतिनिधि रघुवीर महतो, डायरेक्टर बरसोती फार्मर प्रोडूसर कंपनी हीरालाल प्रसाद, उत्तीम महतो उपस्थित रहे। कार्यक्रम में किसानो को बीज उपचार, किसान समृद्धि योजना, केसीसी, जैविक कीटनाशक का प्रयोग, जैविक खेती, फसल सुरक्षा के अंतर्गत कीटनाशक रसायन दवा कि मात्रा ऐओम प्रयोग के बारे मे जानकारी दी गई।मौके पर किसान मित्र सरयू प्रसाद, गुड़िया देवी, नीलम कुमारी, सीमा देवी, सरिता देवी, रूबी कुमारी, कार्तिक महतो, मनोज कुमार सुन्दर दास, साहेब राम सोरेन, मंजूर आलम समेत दर्जनों कृषक उपस्थित थे।