श्री श्री 108 शिव-हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर 1051 कन्याओं ने निकाली कलश
विधायक समेत कई जनप्रतिनिधि हुए शामिल

बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के पंचायत शिलाड़ीह अंतर्गत ग्राम लगनवां में गुरुवार को श्री श्री 108 शिव-हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर 1051 महिला तथा कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में मुख्य अतिथि बरकट्ठा विधायक अमित यादव, प्रमुख रेनू देवी, उप प्रमुख सूरजी देवी, 20 सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद मंडल, समाजसेवी सुनील पांडेय, अध्यक्ष प्रकाश मोदी समेत कई लोग शामिल हुए। अतिथियों के द्वारा महिलाएं तथा कन्याओं को कलश देकर यात्रा शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा लगनवां से बनवारी, लेबुंआ से होते हुए बेलकपी उत्तर वाहिनी नदी पहुंचे। जहां पंडित शंकर शरण शास्त्री के द्वारा विधि विधान से मंत्र उच्चारण कर कलश में जल भरवाया गया। यज्ञ समिति के अध्यक्ष प्रकाश मोदी ने कहा कि लगनवां में 20 फरवरी से 28 फरवरी तक हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया गया है। जिसमें रात्रि में कथा वाचक पंकज शास्त्री के द्वारा कथा किया जाएगा। साथ ही रामलीला का आयोजन प्रत्येक दिन किया जाएगा। विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि यज्ञ होने से क्षेत्र में भक्ति मय वातावरण का संचार होता है । साथ ही मानसिक शांति मिलती है और तनाव कम होता है। मौके पर लोकनाथ राणा, जागेश्वर पांडेय, संतोष मोदी, कार्तिक करनदेव, सहदेव पासवान, प्रदीप मोदी, संदीप मोदी, सुरेंद्र राणा, बिरेंद्र नायक समेत काफी संख्या में भक्तजन शामिल थे।