छेड़खानी के आरोपी व्यक्ति को पंचायत में पीटकर घायल करना निंदनीय,अन्य को भी आई चोट: मुखिया प्रतिनिधि
बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के चेचकपी पंचायत अंतर्गत ग्राम पचरुखी तिलैया में बुधवार दोपहर 1 बजे एक पंचायत रखा गया था ।पंचायत का मुख्य मुद्दा बीते रात सरस्वती पूजा के जुलूस मामले को लेकर था। जिसमें प्रेम कुमार 18 वर्ष पिता अकला मांझी पचरुखी तिलैया निवासी पर छेड़खानी का आरोप लगा था ।इसी को लेकर फैसला हो रहा था। फैसला में लड़का लड़की की शादी कराने की बात चल रही थी। इसी बीच ग्रामीणों ने प्रेम कुमार के साथ मारपीट कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्पश्चात उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में इलाज के लिए लाया गया ।जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया। अन्य घायलों में सुगनी देवी पति दुलारचंद टुडू, पंकज टुडू घायल है। बताते चलें कि पंकज टुडू मार के डर से घर से भाग हुआ है। वहीं मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव ने बताया कि यह घटना काफी निंदनीय घटना है।इसमें और लोगों को चोट लगी है।जब फैसला हो रहा था तो अचानक मारपीट नहीं करना चाहिए था। कहा
की एंबुलेंस को 2 घंटा पूर्व ही फोन किया गया था लेकिन एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण निजी खर्चे से एंबुलेंस से भेजा हूॅ। अब थाना में आवेदन देने की तैयारी चल रही है।