किशोर किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरूक-
संवाददाता बरकट्ठा: प्रखंड क्षेत्र के कलहाबाद स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर कल्हाबाद में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सभी साथिया के साथ मुखिया कलावती देवी एवं पंसस सुषमा रानी की अध्यक्षता में बैठक की गई। संचालन बीटीटी बसंती देवी ने किया। मौके पर उपस्थित सभी साथिया को लंच बॉक्स देकर सम्मानित किया गया।मुखिया ने अपने संबोधन में सभी साथिया को किशोरावस्था में होने वाली हिंसा के बारे में बताया। साथ ही किशोरावस्था में नशा का उपयोग से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर विस्तार पूर्वक बताया गया। किशोरावस्था में स्वस्थ रहने और लोगों को स्वस्थ रखने को लेकर साथिया को बताया गया। कल्हाबाद हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक शशिभूषण प्रसाद ने स्कूल स्वास्थ्य कल्याण कार्यक्रम के बारे में सभी बच्चों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता के विषय में विस्तृत जानकारी दी। वहीं डॉक्टर निशांत बैक ने सभी बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह दी। मौके पर डॉ निशांत बैक, बीपीएम रंजीत कुमार सिंह, बीडीएम सत्यनारायण कुमार, हेल्थ मैनेजर पंकज कुमार, सीएचओ अनिल मिंज, वसीम अकरम, एएनएम गोरेती तिर्की, ममता देवी, सहिया साथी रीना देवी, बीटीटी प्रकाश पंडित, नरोत्तम कुमार, सहिया कुंती देवी, रेणु देवी, डोली देवी आशा देवी समेत आदि साथिया उपस्थित थे।