झारखंड
विधायक ने युपीएस पारटांड में विद्यालय उन्नयन कार्य का किया शिलान्यास
बरकट्ठा: प्रखंड क्षेत्र के कल्हाबाद पारटांड स्थित उ8त्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पारटांड के उन्नयन हेतु विविध निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक अमित कुमार यादव ने पूजा अर्चना और नारियल फोड़कर किया। विदित हो ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल हजारीबाग के डीएमएफटी मद से 28 लाख रुपए की लागत से संवेदक हरी ओम कंस्ट्रक्शन के द्वारा विकास कार्य किया जाना है। मौके पर विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों को गति प्रदान की जा रही है। हर अधुरे कार्य को पूरा किया जाएगा। जनता की विश्वास को कभी टुटने नहीं दुंगा। मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, मुखिया कलावती देवी, भाजपा बेडोकला मंडल अध्यक्ष भोला प्रसाद, छोटेलाल मेहता, अनिल कुमार आजाद, लालमणि प्रसाद, राजकुमार दास समेत आदि लोग उपस्थित थे।