झारखंड
बरकट्ठा उत्तरी मुखिया ने किया शुद्ध पेयजल नल का उद्घाटन
बरकट्ठा: बरकट्ठा उतरी पंचायत मुखिया प्रमिला देवी ने प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के बगल में शुद्ध पेयजल नल का उद्घाटन किया। यह पेयजल नल निर्माण 15 वीं वित्त आयोग मद से 2 लाख 49 हजार 700 रूपए की लागत से किया गया। शुद्ध पेयजल नल का उद्घाटन मुखिया ने गुरुवार को नारियल फोड़कर किया। मौके पर मुखिया प्रमिला देवी ने कहा कि बरकट्ठा उतरी पंचायत का सर्वांगीण विकास करना मेरी प्राथमिकता है। मौके पर बीईओ किशोर कुमार, पूर्व मुखिया बसंत साव, दर्शन सोनी, दिलीप दास, सुरज मोदी, सुनील गुप्ता, अरुण मोदी, संजय प्रसाद, अशोक नायक, मनोज विश्वकर्मा, दिलीप सोनी, हीरालाल साव समेत आदि लोग उपस्थित थे।