गयपहाड़ी गांव के बड़कीटोला जंगल में जमीन जेहाद, बना दिया गया कर्बला और कब्रिस्तान
ग्रामीणों ने बताया, रात में जंगल में चल रहा निर्माण कार्य
बरकट्ठा: प्रखंड के गयपहाड़ी और उससे सटे बड़कीटोला जंगल में लैंड जिहाद का मामला सामने आया है। यहां एक विशेष समुदाय के द्वारा करीब चार एकड़ वन भूमि पर कर्बला और कब्रिस्तान बना दिया गया है। इस बाबत सलैया निवासी विजय प्रसाद ने सीओ बरकट्ठा को आवेदन देते हुए कारवाई की मांग की है। वहीं ग्रामीणों के मुताबिक पिछले एक साल से इस क्षेत्र में निर्माण कराए जाने की बात कहीं जा रही है। ग्रामीणों की मानें तो रात के अंधेरे में जंगल में निर्माण कार्य किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूरे मामले में वन विभाग ने संज्ञान लिया है और जांच में ग्रामीणों द्वारा बताये गये आरोप को सही पाए जाने की बात सामने आयी है। संभावना जताया जा रहा है कि इस मामले में वन विभाग भी प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी कर रही है। जंगल में कर्बला और कब्रिस्तान बनाए जाने की खबर फैलते ही क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे है। बताया जाता है कि इस मामले को विजय प्रसाद ने खुलासा किया और बकायदा तस्वीर और आवेदन देकर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की। आवेदन के आधार पर सीओ श्रवण कुमार झा ने वन विभाग के अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करने करने का निर्देश दिया।