+2 हाई स्कूल बरकट्ठा में अंचलाधिकारी श्रवण कुमार झा ने 11वीं के बच्चों को पढ़ाया, अध्यन शैली से खुश हुए छात्र
छात्रों ने अंचलाधिकारी को पुनः शिक्षण के लिए किया अनुरोध
बरकट्ठा:- प्रखंड के प्लस टू हाई स्कूल बरकट्ठा में शुक्रवार को अंचलाधिकारी श्रवण कुमार झा ने 11वीं के छात्र-छात्राओं को स्पर्धा परीक्षा के लिए हिंदी व्याकरण, सामान्य अध्ययन एवं सामान्य ज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रकरण पर शिक्षण किया। विदित हो कि श्री कुमार हिंदी विषय के विशेषज्ञ हैं तथा शिक्षण कार्य में उन्हें विशेष रुचि है। वहीं उनके अध्यन शैली से वर्ग कक्ष में उपस्थित छात्र काफी खुश हुए। शिक्षण समाप्ति के पश्चात छात्रों ने उन्हें पुनः आकर शिक्षण के लिए अनुरोध किया। इस क्रम में पत्रकारों से बातचीत में अंचलाधिकारी ने कहा कि शिक्षण सही मायने में बेहतर तभी हो पता है जब हम पाठ योजना बनाकर, उसकी अच्छी तैयारी कर शिक्षण करते हैं। बिना पाठ योजना के अध्यन करना उचित नहीं है। कहा कि आज के शिक्षण के लिए मैंने भी पाठ योजना तैयार किया था। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में उपस्थित सभी शिक्षकों को बेहतर शिक्षण के लिए प्रेरित किया ।उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बेहतर शिक्षा देकर बच्चों को उनके अच्छे भविष्य के लिए तैयार करना आपका परम कर्तव्य है।मौके पर प्रधानाध्यापक रविंद्र कुमार पांडेय उपस्थित रहे तथा अंचलाधिकारी के शिक्षण शैली की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने समय निकालकर पुनः विद्यालय आने का अनुरोध किया।