एशिया के सबसे गर्म कुंड सूर्यकुण्ड परिसर में गुरु सम्मान समारोह का आयोजन –गुरु और शिष्य के लिए यह पल बना ऐतिहासिक :गौतम
सूर्यकुण्ड महोत्सव से भी अधिक यादगार बना ,गुरू सम्मान समारोह : सुनील रजक
–बरकट्ठा:- प्रखंड स्थित सूर्यकुण्ड परिसर में जिला ग्रामीण विकास समिति के तत्वधान में गुरु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में इचाक,बरकट्ठा,चलकुशा ,जयनगर प्रखंड समेत हजारीबाग जिला के तमाम सैकड़ों शिक्षको को प्रशस्ति पत्र,शॉल व मोमेंटो देकर सभी गुरुजनों को सम्मानित किया गया। समारोह में बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के जेबीकेएसएस के क्रांतिकारी नेता गौतम कुमार, झारखंडी एकता संघ के संचालक असलम खान व बरही एसडीपीओ समेत अन्य पदाधिकारी मुख्य व विशिष्ठ अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।जिला ग्रामीण विकास समिति के सचिव सुनील कुमार रजक ने कहा कि पिछले बार सूर्यकुण्ड को विश्व के पटल पर स्थापित करने के लिए सूर्यकुण्ड महोत्सव का आयोजन किया जाना था,लेकिन विरोध के कारण आयोजन नही हो पाया।अब उस समारोह के स्थान पर गुरु सम्मान समारोह का आयोजन कर खुशी महसूस हो रही है।वहीं युवा नेता गौतम कुमार ने गुरुओं के सम्मान में यह आयोजन के लिए आयोजक को धन्यवाद दिया।