केएफसी क्लब बना फुटबॉल टूर्नामेंट चैंपियन, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मिला सम्मान
ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिता के आयोजन से प्रतिभा निखारने का मिलता है अवसर :शंभूलाल यादव
बरकट्ठा: प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बेड़ोकला में शिक्षक दिवस के अवसर पर आदर्श नवयुवक क्लब बेड़ोकला के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन किया गया। फाइनल मैच का उद्घाटन पूर्व जेएमएम जिला अध्यक्ष शंभूलाल यादव ने फीता काटकर किया। टूर्नामेंट में कुल 32 टीम भाग लिया। फाइनल मैच केएफसी क्लब बरही और सीआरपीएफ क्लब कोनहारा कला के बीच खेला गया जिसमें पेनाल्टी शूटआउट में केएफसी क्लब ने सीआरपीएफ क्लब को पराजित किया। विजेता टीम को अतिथियों ने 31500 और उपविजेता टीम को 21500 का चेक प्रदान कर पुरस्कृत किया। वहीं टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। लोगों को संबोधित करते हुए शंभूलाल यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह का खेल प्रतियोगिता के आयोजन से युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। खेल प्रतियोगिता के माध्यम से भी युवा अपनी कैरियर बना सकते हैं। इस मौके पर बेड़ोकला पंचायत के पूर्व मुखिया तुलसी पाण्डेय, देवीलाल साव, जेबीकेएसएस नेता चंदन यादव, प्रभु यादव , सरयू यादव, पंसस यूसुफ अंसारी, रोहित कुमार साव , भीम साव , छोटीलाल यादव, शंकर चौधरी, सुदामा यादव, दिनेश चौधरी,अनील यादव,धीरेन्द्र बैठा, दशरथ यादव, श्यामसुंदर गुप्ता, राहुल कुमार गुप्ता, महावीर साव, बंशी साव, उमेश राणा,शिव कुमार यादव समेत आदि लोग मौजूद थे।
—