स्कूल के बंद रास्ते को लेकर ग्रामीणों एवं दूसरे पक्ष के बीच पथराव — आधे दर्जन से अधिक विद्यार्थी घायल
विद्यार्थियों ने रोड पर ही किया असेंबली सभा का आयोजन
बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के बरकट्ठा दक्षिणी पंचायत अंतर्गत ग्राम कोनहरा कला स्थित नव सृजित प्राथमिक विद्यालय कोनहराकला का रास्ता बंद हो जाने के कारण छात्र छात्राओं ने शनिवार को सड़क पर ही असेंबली किया तथा सड़क पर ही बैठ गए। विदित हो कि स्कूल रास्ते को लेकर बच्चों के अभिभावकों एवं स्थानीय इसराइल मियां के साथ विवाद चली आ रही है। इस संबंध में ग्रामीणों, पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के द्वारा कई बार बैठक भी की गई ताकि मामला का समाधान हो । लेकिन अधिकारियों के द्वारा सिर्फ आश्वाशन मिला है। ग्रामीणों के अनुसार स्कूल रास्ते को लेकर सभी को अपना अपना रैयती जमीन थोड़ा थोड़ा जाने के लिए छोड़ा गया हैं। परंतु इसराइल मियां पिता रहीम मियां ने जबरन कब्जा कर रखा है। ग्रामीणों ने बताया कि भूमि मापी को लेकर अधिकारियों को आवेदन दिया हूं। परंतु अधिकारियों ने अब तक सिर्फ आश्वाशन दिया है। जिसका नतीजा नन्हे नन्हें बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। तत्पश्चात प्रधानाध्यापिका चंपा कुमारी ने पठन पाठन सड़क पर ही शुरू कर दी। जिसके बाद एक समुदाय के द्वारा पत्थरबाजी शुरू कर दी गई। इस घटना में आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए। घटना में अमन यादव 9वर्ष पिता किशुन यादव, तनवीर आलम 11वर्ष पिता ताज अंसारी, तनवीर अंसारी 10वर्ष, फरीद रजक 11वर्ष पिता फारुक अंसारी, सोनू यादव 11वर्ष बासुदेव यादव, अमन पाण्डेय 18वर्ष पिता अशोक पांडेय सभी ग्राम कोनहारा कला निवासी शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा लाया। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल के रास्ते में रखे ईट को हटा दिया। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि रास्ते को लेकर अधिकारियों को आवेदन दिया हूं। परंतु इस पर पहल नहीं करना एक बड़ा हादसा हो गया। इसकी जिम्मेवार प्रशाशन है। घटनास्थल पर मुखिया अब्बास अंसारी, बीईईओ किशोर कुमार, पूर्व मुखिया मुंशी पासवान, बरकट्ठा थाना प्रभारी राजेश कुमार भोगता, एएसआई सुभाष राम, जीवन यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।