बरकट्ठा में पिछले 72 घंटे से बिजली व्यवस्था चरमराई, बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त
बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न फीडर में आई तकनीकी खराबी के कारण पिछले 72 घंटा से बिजली आपूर्ति बाधित है। बताते चलें कि बरकट्ठा क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं प्रखंड क्षेत्र में बुधवार से हो रही मुसलाधार बारिश के कारण क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में बिजली के पोल और तार गिर गए हैं। जिसे दुरुस्त करने में बिजली कर्मी लगे हैं। लेकिन समाचार लिखे जाने तक बरकट्ठा क्षेत्र में बिजली बहाल नहीं हो पाया है। जिससे ग्रामीणों के साथ-साथ छात्रो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही बबलू पांडेय, अमित पांडेय, मनोज नायक, धुर्व बर्नवाल, प्रभात गुप्ता, पवन कुमार, सुजीत कुमार समेत अन्य ग्रामीणों का आरोप है कि घंघरी फीडर और सूर्यकुण्ड फीडर में लगातार आए दिन बिजली की समस्याएं होती रहती है। पिछले 72 घंटे से विद्युत व्यवस्था लचर रहने के कारण हम लोग अत्यधिक परेशान हैं। बिजली नहीं रहने से लोगों को टंकी में पानी नहीं चढ़ रहा, मोबाईल चार्ज नहीं हो पा रहा है।लोगों ने कहा कि ट्रांसफार्मर में खराबी आने पर या अन्य बिजली से संबंधित कोई समस्या होने पर हम लोग चंदा जमा कर बिजली बनाते हैं ,फिर भी हम लोगों को सही से लाइन नहीं मिल रहा है। कहा कि अधिकारी को फोन करने पर फोन रिसीव भी नहीं करते । इस संबध में कनीय अभियंता अभिषेक आनंद से दूरभाष पर संपर्क किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।