विधायक अमित कुमार यादव ने प्रदेशवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की दी बधाई
जिप सदस्य कुमकुम देवी ने दिव्य कल्याण आश्रम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया
बरकट्ठा:- विधायक अमित कुमार यादव ने बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्रवासियों एवं समस्त प्रदेशवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर उन्होंने सभी के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। विधायक ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि भगवान श्री कृष्ण हमें जीवन जीने का सही राह बताते हैं। उनके उपदेश जीवन की हर परिस्थिति के लिए प्रासंगिक है।
वहीं विधायक ने अपने आवासीय कार्यालय बरकट्ठा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर अखंड कृष्णायन पाठ के पश्चात प्रातः 10:00 बजे हवन पूजन के बाद प्रसाद वितरण किया । उन्होंने सभी सम्मानित भक्त जनों से आग्रह कर प्रसाद ग्रहण करने एवं आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु सादर आमंत्रित किया। वहीं श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर दिव्य कल्याण आश्रम में जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी ने पूजा अर्चना कर क्षेत्र वासियों के अमन चैन की कामना की तथा प्रसाद का वितरण किया। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।