झारखंड
कृषि संबंधित सदस्यता को लेकर पंचायत भवन चेचकपी में बैठक संपन्न –कृषि पदाधिकारी तथा मुखिया प्रतिनिधि की उपस्थिति में लोगों ने सदस्यता की ग्रहण
बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत भवन चेचकपी में रविवार को पैक्स सदस्य की सदस्यता को लेकर एक बैठक आहूत की गई।बैठक की अध्यक्षता कृषि पदाधिकारी करु राम ने किया ।वहीं दर्जनों लोग ने कृषि संबंधित सदस्यता ग्रहण किया ।इस निमित्त कृषि पदाधिकारी ने बताया कि यह प्रक्रिया आज से एक माह तक चलेगी। जो व्यक्ति पैक्स सदस्य बनना चाहते हैं वह व्यक्ति पैक्स अध्यक्ष मंगरी देवी ,सचिव काली सिंह से मिलकर सदस्य बन सकते हैं ।मौके पर कृषि पदाधिकारी कारू राम, मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव, राजेश साव, दशरथ सिंह, कपिल देव सिंह, काली सिंह, ब्रह्मदेव सिंह ,मंगल सिंह ,मंगरा मांझी, मथुरा सिंह ,वार्ड सदस्य जासो देवी ,वार्ड सदस्य राजकुमार मुर्मू ,शिक्षक रविंद्र ठाकुर समेत कई गण मान्य व्यक्ति उपस्थित थे।